उत्तराखंड इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Uttarakhand history GK Short Question in Hindi

प्रश्न – खुडबुडा का युद्ध कब और किसके के मध्य हुआ?
उत्तर – 1804 ई० में यह युद्ध गोरखाओं और प्रद्युमन शाह( पँवार वंश) के मध्य हुआ जिसमें प्रद्युमन शाह मारा गया।

प्रश्न – देहरादून के साथ सीमा बनाने वाले दो राज्य कौन सी है ?
उत्तर – हिमाचल और उत्तर प्रदेश ।

प्रश्न – देहरादून गोरखाओं के अधीन कब रहा ?
उत्तर – 1804 से 1815 तक ।

प्रश्न – झंडा मेला कहां लगता है ?
उत्तर – देहरादून में ।

प्रश्न – देहरादून में बहने वाली प्रमुख नदियां कौन कौन सी है ?
उत्तर – यमुना नदी ।
टोंस नदी
आसन नदी
सॉन्ग नदी
गंगा नदी

प्रश्न – आसन संरक्षण रिजर्वर कहां स्थित है
उत्तर – देहरादून

प्रश्न – लखवार बांध परियोजना किस नदी के तट पर है
उत्तर – यमुना नदी

प्रश्न – राजाजी नेशनल पार्क-
उत्तर – यह तीन जिलों में फैला हुआ है हरिद्वार देहरादून और पौड़ी इसका क्षेत्रफल 820 वर्ग किलोमीटर है और इसकी स्थापना 1983 में हुई थी 15 अप्रैल 2015 को इसे टाइगर रिजर्व घोषित किया गया।

प्रश्न – भारतीय वन अनुसंधान F.R.I की स्थापना कब हुयी ?
उत्तर – 1906 देहरादून में

प्रश्न – भारतीय सर्वेक्षण विभाग के कार्य क्या है ?
उत्तर – देहरादून, मुख्य कार्य लैंड सर्वे मानचित्र बनाना वनस्पति का सर्वे

प्रश्न – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी कहां स्थित है ?
उत्तर – देहरादून में

प्रश्न – देहरादून में आईएमए की स्थापना कब हुई ?
उत्तर – 1932 में

प्रश्न – टपकेश्वर महादेव मंदिर कहां स्थित है ?
उत्तर – देहरादून में

प्रश्न – अशोक कालीन शिलालेख कहां से प्राप्त हुए हैं ?
उत्तर – कालसी (देहरादून)

प्रश्न – जौनसार बाबर का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल कौन सा है ?
उत्तर – हनोल

प्रश्न – गंगोत्री और यमुनोत्री का प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है ?
उत्तर – मसूरी को

प्रश्न – लाल तिब्बा और गन हिल की पहाड़ियां कहां स्थित है ?
उत्तर – मसूरी में

प्रश्न – पौड़ी गढ़वाल के साथ सीमा साझा करने वाला एकमात्र राज्य कौन सा है ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश

प्रश्न – राजधानी पौड़ी की स्थापना कब हुई ?
उत्तर – 1840 को

प्रश्न -पौड़ी गढ़वाल मंडल का मुख्यालय कब बना?
उत्तर – 1969 में

प्रश्न – दुधातोली पर्वत श्रृंखला कहां स्थित है?
उत्तर – पौड़ी में

प्रश्न – दुधातोली पर्वत श्रृंखला से निकलने वाली सबसे बड़ी नदी कौन सी है ?
उत्तर – पश्चिमी रामगंगा

प्रश्न – उत्तराखंड का पामीर किसे कहा जाता है?
उत्तर – दुधातोली को

प्रश्न – श्रीनगर जल विद्युत परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
उत्तर – अलकनंदा नदी पौड़ी

प्रश्न – गढ़वाल का प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है ?
उत्तर – कोटद्वार

प्रश्न – कण्वआश्रम कहां स्थित है ?
उत्तर – कोटद्वार में

प्रश्न – डोला पालकी आंदोलन के प्रणेता कौन थे ?
उत्तर – जयानंद भारती

प्रश्न – पौड़ी को हिल स्टेशन कब बनाया गया ?
उत्तर – सन् – 1992 में

प्रश्न – गढ़वाल विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई ?
उत्तर – 23 नवंबर 1973 को

प्रश्न – गढ़वाल विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा कब दिया गया ?
उत्तर – 15 जनवरी 2009 को

प्रश्न – कालिदास द्वारा महाकाव्य अभिज्ञान शाकुंतलम् की रचना कहां की गई ?
उत्तर – कण्वाश्रम में

प्रश्न – मोलाराम चित्र संग्रहालय कहां स्थित है?
उत्तर – श्रीनगर

प्रश्न – सोना नदी वन्य जीव विहार की स्थापना कब और कहां की गई ?
उत्तर – 1987 को पौड़ी में

प्रश्न – अल्मोड़ा को कब और किसने बसाया ?
उत्तर – राजा भीष्म चंद ने 1530 में

प्रश्न – कार्बेट नेशनल पार्क की स्थापना कब की गई ?
उत्तर – सन् 1936 में

प्रश्न – अल्मोड़ा किन दो नदियों के तट पर स्थित है ?
उत्तर -वकोसी व सुयाल नदी के तट पर

प्रश्न – सांस्कृतिक नगरी के नाम से प्रसिद्ध है ?
उत्तर – अल्मोड़ा

प्रश्न – आधुनिक रानीखेत की स्थापना कब हुई ?
उत्तर – 1869 अंग्रेजों द्वारा

प्रश्न – प्रसिद्ध झूला देवी मंदिर कहां स्थित है ?
उत्तर – रानीखेत

प्रश्न – खगमरा का किला कहां स्थित है ?
उत्तर – अल्मोड़ा

प्रश्न – खगमरा के किले का निर्माण किसने कराया ?
उत्तर – भीष्म चंदने 1556 से 1560 के बीच

प्रश्न – प्रसिद्ध कटारमल का सूर्य मंदिर कहां स्थित है ?
उत्तर – अल्मोड़ा में

प्रश्न – मल्ला महल किले का निर्माण किसने किया ?
उत्तर – रूद्रचंद ने

प्रश्न – चितई गोलू देवता का मंदिर कहां स्थित है ?
उत्तर – अल्मोड़ा में

प्रश्न – प्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर धाम कहां  है ?
उत्तर – अल्मोड़ा में

प्रश्न – पंडित गोविंद बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय कहां  है ?
उत्तर – अल्मोड़ा में

प्रश्न – प्रसिद्ध स्याल्दे बिखोती का मेला कहां लगता है ?
उत्तर – अल्मोड़ा द्वाराहाट में

प्रश्न – पांडुखोली गुफा कहां स्थित है?
उत्तर – अल्मोड़ा में

प्रश्न – वैष्णो देवी का मंदिर कहां है?
उत्तर – अल्मोड़ा में

प्रश्न – रक्षा कृषि शोध संस्थान कहां है?
उत्तर – अल्मोड़ा में

प्रश्न – पंडित गोविंद बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय की स्थापना कब हुई ?
उत्तर – 1979 को

प्रश्न – किमनी गांव का संबंध किस जिले से है ?
उत्तर – चमोली

प्रश्न – किमनी गांव से किस प्रकार के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं ?
उत्तर – सफेद रंग के हत्यारों के चित्र एवं पशुओं के शैल चित्र

प्रश्न – मलारी गांव कहां स्थित है ?
उत्तर – चमोली

प्रश्न – मलारी गांव से कौन से साक्ष्य प्राप्त हुए हैं ?
उत्तर – 5.2 किलो सोने का मुकुट नर,कंकाल एवं मिट्टी के
बर्तन।

प्रश्न – मलारी गांव से प्राप्त अवशेषों की खोज किसके द्वारा की गई ?
उत्तर – गढ़वाल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा

प्रश्न – मलारी गांव में अवशेषों की खोज कब की गई ?
उत्तर – 2002 में

प्रश्न – हुडली नामक स्थान कहां स्थित है ?
उत्तर – उत्तरकाशी

प्रश्न – हुडली नामक स्थान से किस प्रकार के शैलचित्र प्राप्त हुए हैं?
उत्तर – नीले रंग के शैल चित्र

प्रश्न – बनकोट कहां स्थित है ?
उत्तर – पिथौरागढ़

प्रश्न – बनकोट से किस प्रकार के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं ?
उत्तर – 8 ताम्र मानव आकृतियां

प्रश्न – जाखंन अल्मोड़ा देवी मंदिर कहां स्थित है ?
उत्तर – अल्मोड़ा

प्रश्न – कसार देवी मंदिर कहां स्थित है ?
उत्तर – अल्मोड़ा

प्रश्न – कसार देवी मंदिर कौन से पर्वत पर स्थित है ?
उत्तर – कश्यप पहाड़ी की चोटी पर

प्रश्न – लाखू गुफा कहां स्थित है ?
उत्तर – अल्मोड़ा के बाड़ेछीना के पास

प्रश्न – लाखु उडियार की खोज किसने की ?
उत्तर – डॉक्टर महेश्वर प्रसाद

प्रश्न – लाखु उडियार की खोज कब हुई थी ?
उत्तर – 1968 ईस्वी

प्रश्न – लाखु उडियार से किस प्रकार के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं ?
उत्तर – मानव तथा पशुओं के चित्र।

प्रश्न – गवारख्या गुफा कहां स्थित है ?
उत्तर – डुग्री गांव चमोली ।

प्रश्न – गवारख्या गुफा किस नदी के तट पर स्थित है ?
उत्तर – पिंडर नदी के तट पर ।

प्रश्न – गवारख्या गुफा से किस प्रकार के साक्ष्य प्राप्त हुए ?
उत्तर – मानव, भेड़, बारहसिंघा, लोमड़ी इत्यादि के रंगीन

Leave a Comment