अब्राहम लिंकन के अनमोल विचार | Abraham Lincoln Quotes in Hindi

अब्राहम लिंकन (Abraham Lincoln):- हार कर हार न मानना यह कहने वाले तो बहुत लोग होते है लेकिन कर के दिखाने वाले बहुत कम । अमेरिका के 16 वे राष्टृ्रपति अंब्राहम लिकन भी उन्ही लोगो में से एक थे जो अंत तक हार नही मानते व प्रयास करते रहते। इसके साथ साथ वह एक उद्धार हदय के व्यक्ति भी थे।

वह गरीबो व असहायो की मदद के लिये हमेशा तत्पर रहते थे। उन्होने अपने जीवन में कभी एक रुपया भी बेईमानी का नही लिया। राष्ट्रपति बनने से पहले वह वकालत किया करते थे। बतौर वकील होने के नाते वह जायज पैसा ही लोगो से लिया करते व छोटे मोटे मामले अदालत के बहार ही राजीनामा करके निपटा देते। ऐसे महान व्यक्ति के विचार Abraham Lincoln Quotes in Hindi आप यहां पढ सकते है।

नाम –  अब्राहम लिंकन
जन्म –  12 फरवरी 1809
मृत्यु –  1865
राष्ट्रीयता – अमेरिकन
जीवनी –

अब्राहम लिंकन के अनमोल विचारो का संग्रह – Abraham Lincoln Quotes in Hindi

Quotes In Hindi -1: दोस्त वही है जिसके दुश्मन वो ही है जो आपके है।

(Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन )

Quotes In Hindi -1: एक औरत वह चीज है जिसे में जानता हूं कि वह मुझे हानि नही पहुंचायेगी फिर भी मुझे उससे भय लगता है।

(Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन )

Quotes In Hindi -2: लोकतंत्र लोगो के द्धारा , लोगो के लिये बनायी गयी लोगो की सरकार है। यदि कुते की पुंछ को उसकी टांग कहे , फिर उसकी कितनी टांगे होगी। उत्तर चार ही होगा। पुंछ को टांग कहने से वह टांग कैसे हो सकती है।

(Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन )

Quotes In Hindi -3: में जो कुछ भी हूँ या बनने की उम्मीद करुंगा ,  उस सब का श्रेय मेरी मां को जाता है।

(Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन )

Quotes In Hindi -4: सदैव दिमाग में रखिये की तुम्हारा सफल बनने के लिये लिया संकल्प किसी भी अन्य के संकल्प से अधिक महत्वपूर्ण है।

(Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन )

Quotes In Hindi -5: दुश्मनो को दोस्त बनाकर मे उनको समाप्त नही कर रहा क्या।

(Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन )

Abraham Lincoln Quotes in Hindi

Quotes In Hindi -6: यदि शांती की इच्छा है तो प्रसिद्धी से बचे ।

(Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन )

Quotes In Hindi -7: सरल स्वभाव के लोग सबसे बडिया लोग होते है। इसी कारण से ईश्वर इस तरह के बहुत से मनुष्यो को बनाते है।

(Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन )

Quotes In Hindi -8: मुझे एक पैड को काटने के वास्ते छ घंटे दिजिये ,  में शुरु के चार घंटे कुल्हाडी की धार बनाने में बिताउगा।

(Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन )

Quotes In Hindi -9: अगर तुम एक बार अपने साथी नागरिको को विश्वास तोड दे ,  तब  तुम भविश्य में उनका सत्कार और सम्मान फिर से नही पा सकेगे।

(Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन )

अवश्य पढ़े –  धीरूभाई अंबानी के विचार

Leave a Comment